कटघाेरा बनेगा जिला! पहले एडिशनल कलेक्टर बने पाटले जी ,जल्द एडिशनल एसपी की भी हाेगी पाेस्टिंग

कटघाेरा काे जिला बनाने की मांग लंबे समय से हाे रही है। लेकिन प्रदेश में कई नए जिले बनने के साथ ही कटघाेरा के जिला बनने की मांग तेज हाे गई। करीब 8 माह पहले 24 मार्च काे सीएम भूपेश बघेल ने कटघाेरा में एडिशनल कलेक्टर और एडिशनल एसपी की पाेस्टिंग की घाेषणा की थी। तब से पाेस्टिंग का इंतजार चल रहा था। साेमवार की शाम शासन ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 12 अधिकारियाें का तबादला सूची जारी किया। जिसमें 2013 बैच के अधिकारी विजेंद्र पाटले काे कटघाेरा का एडिशनल (अपर) कलेक्टर बनाया गया। विजेंद्र पाटेल कोरबा जिले में लंबे समय से पदस्थ है। पूर्व में वे जिला परिवहन अधिकारी के प्रभार में थे। फिर उनकी पदस्थापना अपर कलेक्टर व संयुक्त कलेक्टर के पद पर हुई थी। वहीं अब इसके बाद कटघाेरा में एडिशनल एसपी की पाेस्टिंग भी हाे जाएगी। चर्चा है कि जिले में ही पदस्थ रहे किसी पुराने पुलिस अधिकारी की पाेस्टिंग कटघाेरा में की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ